अदृष्य अपार फाउण्डेशन एक सेवा युक्त बुजुर्गो एवं संतो द्वारा अनुभव के आधार पर वृद्धों की अल्पावधि सेवा एवं अध्यात्मिक ज्ञान एवं सत्संग के द्वारा समाज एवं परिवार में प्रेम पूर्वक जीवन जीने से लेकर संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देती है, जिसमें आपकी सहयोग एवं सहानुभूति आपेक्षित है। मानव जीवन में सेवा एवं परोपकार में ही मानवता की भक्ति का राज छुपा है, जो आपस में प्रेम, मिलवर्तन मानवता रूपी अदृष्य मरमात्मा से ही संभव है। फाउंडेशन का यह मानना है कि हम सभी परमात्मा की संतान है, इसलिए यह कोई जाति धर्म या पंथ में विश्वास नहीं करता। आईये मानव जीवन में मानवता एवं भाईचारा का सन्देश देकर जनहितार्थ कृतार्थ करें। यदि आप अदृष्य अपार फाउण्डेशन से जुड़े हुऐ हैं, और सांसारिक जीवन में सब कुछ रहते हुऐ भी मानसिक तनाव के कारण दुःखी है, तो उस समय में यह संस्था अपनी क्षत्र छाया में मार्गदर्शन करेगी।