अदृष्य अपार फाउण्डेशन एक सेवा युक्त बुजुर्गो एवं संतो द्वारा अनुभव के आधार पर वृद्धों की अल्पावधि सेवा एवं अध्यात्मिक ज्ञान एवं सत्संग के द्वारा समाज एवं परिवार में प्रेम पूर्वक जीवन जीने से लेकर संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देती है
Know Moreचरित्रवान एवं ईमानदारी से किया हुआ अच्छा कर्म आपका कर्मफल ही आपका साथी है क्योंकि कर्म दो बातें बताता है या कहता है कर्म एवं कर्म का प्रभाव, कर्म भले ही साधारण हो परन्तु इसका प्रभाव साकारात्मक, उत्पादक, रचनात्मक होना हम सभी को हमारे जीवन के कर्म क्षेत्र में परिवर्तित कर बहुमूल्य मानव की श्रेणी में लाता है।।
Know Moreसुख-दुःख में रहकर सम्भाव से गृहस्त जीवन की मर्यादा को निभाते हुए परमात्मा से स्नेह एंव ध्यान रखना ही मानव की भक्ति है।। सेवा से अच्छे मन, कर्म, वचन की उत्पत्ति होती है जिससे यह लोक एवं परलोक दोनों सुहाना होता है।। दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर, परमात्मा से अरदाश करना एवं मानवीय गुणधारण करना ही धर्म है।।
Know Moreविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के चतुर्मुखी विकासात्मक दौर, आर्थिक, धु्रवीकरण पश्चिमी सभ्यता के चकाचैंद में सामाजिक, पारिवारिक समरसता के विघटन से आज भारतीय समाज एवं संस्कृति शर्मसार हो रही है। जिनमें परिवार में वृद्धों के प्रति बच्चों की उदासीनता एक ज्वलंत उदाहरण है जिसका एक कारण नैतिक शिक्षाए, अध्यात्मिक्ता एवं परमात्मा के ज्ञान का अभाव भी है।
Know Moreसनातन धर्म को मानते हुए अदृष्य अपार फाउंडेशन कण-कण में ईश्वर की महिमा का बखान करना चाहती है। जो समझने एवं परखने योग्य है। सुख-दुख, हानि-लाभ, जीवन-मृत्यु, जश-अपजस, ये सब ऋतुओं की भांति चलता आ रहा है पर अदृष्य अपार स्वरूप परमात्मा तो सदा एक रस में ही रहते हैं। अध्यात्मिक सुख सिर्फ, सेवा करने से ही प्राप्त हो सकता है।
Know Moreपिछले वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलने वाले लोगो के बीच जाकर अदृश्य अपार फाउंडेशन गांव गांव में जाकर भोजन (दूध, चुरा, बिस्किट, चीनी इत्यादि) का बितरण किया और मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान किया I कोरोना वायरस महामारी से उबारने के लिए आज देश की सरकार ,राज्य सरकार ,स्वयं सेवी संगठन अपना हर तरह की राहत और बचाव कार्य कर रही है |
Know More